Animesh verma biography samples

  • animesh verma biography samples
  • IAS Success Story: IIT दिल्ली से बीटेक, सेल्फ स्टडी पर भरोसा, लखनऊ के अनिमेष ने UPSC में ऐसे लाया 38वां रैंक

    अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: देश की सबसे कठिन परीक्षा में यूपीएससी सिविल सर्विसेज में लखनऊ के रहने वाले अनिमेष वर्मा ने 38वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ ही इस परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव भी राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। आईआईटी डेल्ही से बीटेक पास आउट अनिमेष वर्मा ने लखनऊ के जयपुरिया कॉलेज से हाई स्कूल व इंटर तक की पढ़ाई की है। वहीं अपने दूसरे अटेम्ट में ही 38वीं रैंक आने से गदगद अनिमेष बताते हैं कि उन्हें ऐसा सोचा नहीं था कि उनकी इतनी अच्छी रैंक आ जाएगी। बीटेक की पढ़ाई के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू करने वाले अनिमेष ने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए सेल्फ स्टडी से ही अपने परिवार का नाम रौशन कर दिया है। इस सफलता के पीछे अनिमेष की कड़ी मेहनत और परिवार का आशीर्वाद से ही सपना साकार हो पाया है।

    रैंक देखकर भावुक हो गए अनिमेष

    गोमतीनगर के रहने वाले अनिमेष वर्मा ने एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत करते हुए बताया कि रिजल्ट देखकर बहुत खुशी मिली है। इतना अच्छा रिजल्ट आ जायेगा, ऐसा सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि इस रिजल्ट से ना सिर्फ हम, बल्कि पूरा परिवार बहुत खुश है। अनिमेष वर्मा ने बताया कि इस बार उनका सेकेंड अटेंप्ट था। तीन साल पहले 2021 में उन्होंने यूपीएससी की प्रीपेरेशन स्टार्ट की थी। सेल्फ स्टडी पर फोकस करते हुए उन्होंने कोचिंग का सहारा नहीं लिया था। बस टेस्ट सीरीज और मॉक इंटरव्यू के लिए कोचिंग का सहारा लिया था।

    कोचिंग की चकाचौंध की बजाए सेल्फ स्टडी पर भरोसा

    यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास करने वाले अनिमेष वर्मा ने सेल्फ स्टडी करने के साथ ही टॉपर्स के ऑनलाइन वीडियो पर भी फोकस किया था। हालांकि ऑनलाइन पर ज्यादा समय नहीं देते थे। इसके साथ ही यूपीएसी की तैयारी कर रहे सीनियर्स की भी मदद ली थी। अनिमेष ने बताया कि मैं सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देता था। घर के काम का कोई दबाव नहीं था, उसे घर वाले संभाल लेते थे। पूरा पढ़ाई पर ही फोकस था और घर का माहौल भी पढ़ाई वाला बना रखा था।

    खुद पर विश्वास रखने का दिया संदेश

    अनिमेष वर्मा युवाओं को खुद पर भरोसा रखने का संदेश देते हैं। उनका मानना है कि सक्सेस के लिए कोई बना-बनाया फॉर्मूला काम नहीं करता है। यूपीएससी क्लियर करने वाले अनिमेष ने उन युवाओं को मैसेज दिया है, जो सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। उनके लिए अनिमेष ने कहा कि सभी लोग खुद पर ट्रस्ट रखें, पहले अटेम्ट 2022 में मेरा भी मेंस क्वालीफाई नहीं हुआ था। मॉक टेस्ट में अच्छे नंबर आते थे, लेकिन मेंस क्वालीफाई नहीं हुआ था। यह काफी शॉकिंग था। धीरे- धीरे उन कमियों को दूर किया और फिर से तैयारी में जुट गया।

    धैर्य बहुत जरूरी, वीक सब्जेक्ट को इम्प्रूव किया

    अनिमेष ने बताया कि पढ़ाई के दौरान जो भी मेरा वीक था उसे इम्प्रूव करने की कोशिश की। जब वीक सब्जेक्ट धीरे धीरे इम्प्रूव होता है तो मजा भी आता है। उन्होंने कहा कि वीक को इम्प्रूव करते हुए पढ़ते रहने और पढ़ाई के दौरान धैर्य बनाए रखना बहुत जरूर होता है। अगर धैर्य रख लिया तो मेरी तरह बाकियों का भी और अच्छा रिजल्ट आ सकता है।

    8 घंटे की कड़ी मेहनत, सन्डे को हाफ डे

    यूपीएससी में 38वीं रैंक पाने वाले अनिमेष ने एनबीटी ऑनलाइन को अपनी कड़ी मेहनत के बारे में बताया कि नॉर्मल दिनों में 8 घंटे के करीब पढ़ाई करते थे। लेकिन एग्जाम के समय 10 घंटे तक पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया कि पढ़ाई से खाली होने के बाद अपने आपको बैलेंस रखने की कोशिश करता था। फ्री समय में मूवी और क्रिकेट देख लेते थे। साथ ही अनिमेष का कहना है कि जब हेल्थ अच्छी रहेगी तो पढ़ाई में मन भी लगा रहेगा। इसलिए पढ़ाई के नजरिये जो जरूरी है उसे ही पढ़े और दोहराते रहे। पेपर होने के बाद ही कही घूमने जाते थे। लेकिन हर सन्डे को हाफ डे के रूप में एन्जॉय करते थे। इस दिन बाकी काम निपटा लेते थे। मौज मस्ती भी कर लेते थे।

    बीटेक के साथ की यूपीएससी की तैयारी

    लखनऊ के गोमतीनगर के रहने वाले अनिमेष वर्मा ने जयपुरिया कॉलेज से 2016 में हाई स्कूल और 2018 में इंटर की पढ़ाई की है। इसके साथ ही आईटी दिल्ली से बीटेक किया है। अनिमेष ने बताया कि कम्प्यूटर साइंस में कोडिंग वगैरह में इतना इंट्रेस्ट नहीं था। इसलिए बीटेक के फोर्थ ईयर से ही यूपीएससी की तैयारी में जुट गया था। पढ़ाई के दौरान जब 2020 में घर आया तो मंथन किया था कि आगे क्या करना चाहिए उस वक्त सोच लिया था कि आईएएस बनना है। 2021 से यूपीएससी की तैयारी में जुट गया था। 2022 में बीटेक कम्प्लीट हो गया था। कुछ समय तक बीटेक और यूपीएससी की पढ़ाई साथ साथ की, लेकिन बीटेक कम्प्लीट होने के बाद पूरी तरह से यूपीएससी की तैयारी में जुट गया था।

    बेटे अनिमेष पर माता-पिता को गर्व

    बेटे की उपलब्धि भावुक मां ने बताया कि मुझे अपने बेटे पर बहुत गर्व है। जब से रिजल्ट आया है तब से लगातार चाहने वालों के फोन आ रहे हैं बधाइयां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बता नहीं सकती हूं कि मैं कितनी खुश हूं। अनिमेष की मां रेखा कुमारी ने बताया कि पढ़ाई के लिए कभी फोर्स नहीं करना पड़ा, क्योंकि ये खुद से ही पढ़ाई करते रहते थे। अनिमेष के पिता सर्वेश कुमार वर्मा ने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, मुझे अपने बेटे पर गर्व है। बेटे ने बहुत मेहनत की उसकी का नतीजा है कि सफलता बहुत अच्छी मिली है। अनिमेष के पिता लखनऊ में ही ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है। पिता सर्वेश कुमार ने बताया कि अनिमेष को समय समय पर यूपीएससी के बारे में हमने मोटिवेट किया। उसने बहुत अच्छे तरीके से तैयारी की।